काव्यगगन( kavyagagan)

जब जब छलके अंतरमन,भावोंं की हो गुंजन,शब्द घटाओं से उमड़ घुमड़, रचते निर्मल ...'काव्यगगन'! यह रेणु आहूजा द्वारा लिखा गया ब्लाग है .जो कि उनकि निजि कवितओं का संग्र्ह है!it is a non profitable hobby oriented blog.containing collection of hindi poetries.

Monday, April 17, 2006

अगर मेरे शब्द दिल में उतर जाएं...

अगर मेरे शब्द
दिल में उतर जाएं,
अपने वोटो से इसे जताएं,
यूं ही बस दिल आया
नाम प्रतियोगिता की
श्रेणी मे लिखवाया
हम तो भावनाओं का
आकाश बना देते हैं,
पसंद जिन्हें है-'काव्यगगन'
वो वोटों से बता देते हैं!!
-रेणु.

5 Comments:

At 9:15 PM, Blogger Udan Tashtari said...

ईडिक ब्लागर्स वाला लिंक काम नही कर रहा है, आपका.
थोडा लिंक चैक करिये.
समीर लाल

 
At 9:48 PM, Blogger renu ahuja said...

समीर जी, शुक्रिया! ये लिंक फ़िर से काम करने लगा है, और ये जानकारी देकर आपने मेरे और'काव्यगगन' के पाठकों की अडचन दूर कर दी है, ....ये भी क्या वोट देने से कुछ कम है? -:)
-रेणु.

 
At 12:20 AM, Blogger Tej said...

My vote is there for you

 
At 2:54 PM, Blogger Vinay Kumar Singh said...

Renu Ji
AApako bahut bahut dhanyawad. AApakee kavita atyant prashmsaneey hai. I am not able to type in dewnagari. Can u suggest me.

 
At 4:57 PM, Blogger anil gupta said...

aap ki rachnae bahut hi achhi lagi. anil gupta

 

Post a Comment

<< Home

kavyagaganLiterature Blogs by Indian Bloggers kavyagaganLiterature Blogs by Indian Bloggers