मीना कुमारी - एक नाज़

मीना कुमारी उर्फ़ 'नाज़'-(०१ अगस्त'३२-३१ मार्च १९७२) अभिनेत्री ने लिखा था: -
mil gayaa hogaa agar ko’ii suneharii patthar
apnaa TuuTaa hu’aa dil yaad to aayaa hogaa
....varnaa aaNdhii meN diyaa kis ne jalaayaa hogaa
उनकी तारीफ़ में कुछ लफ़्ज़ दिल से एसे उठे:-
मीना... तुम
एक अदाकारा
एक फ़नकारा
हुस्न का सितारा थी
कि अजूबा कोई
या एक नक्काशी सी
खूबसूरत तस्वीर कोई
ना जानें इल्मों के कितने
नगीने थे तुममें
कितने अहसास,
कितने अंदाज़,
कितने अल्फ़ाज़,
छिपेे थे तुममें,
यूं ही नहीं इनको
लफ़्ज़ों का जामा पहनाया होगा,
जब जब ज़माने की
सर्द हवाओं ने सिहराया होगा
शायद वही दर्द
कभी शेर, कभी गज़ल,
तो कभी अदा बन कर
पर्दे पर उतर आया होगा
तुम न सही
तुमहारी याद ही सही
तुम न सही
तुम्हारा ख्याल ही सही
तुम न सही
तुमहारे जज़बात ही सही
दौर-ए-द्र्द में
इन्होंनें कितनों को
क्या क्या याद दिलाया होगा...!!!
-रेणु
चित्र साभार http://aligarians.com
1 Comments:
Good One : -
Main kaise karoon Meenakumari ki tarifoh ki Pehal,
Main Hoon minar kisi khandahar ki or Meena ji the TAJMAHAL.
Regards
Pankaj Thareja
Post a Comment
<< Home