काव्यगगन( kavyagagan)

जब जब छलके अंतरमन,भावोंं की हो गुंजन,शब्द घटाओं से उमड़ घुमड़, रचते निर्मल ...'काव्यगगन'! यह रेणु आहूजा द्वारा लिखा गया ब्लाग है .जो कि उनकि निजि कवितओं का संग्र्ह है!it is a non profitable hobby oriented blog.containing collection of hindi poetries.

Thursday, February 23, 2006

काव्य की आकाश गंगा

सुनो बंधु
सच ये है कि
सब के ह्र्दय मेंं है
प्र्काश का एक पुन्ज

ह्र ह्र्दय में
होती है गुन्िजत
शब्दों की अनुगूंज

यदि प्रकाश के
ये पुन्ज एक दीशा में
कदम बदायें

रोक सकेगा उनको
कौन चलो काव्य की
आकाश गंगा बनायें.
......२३.१२.०६

6 Comments:

At 10:29 PM, Anonymous Anonymous said...

बहुत ही सुंदर कहा है, रेनू जी
हम आपके साथ हैं |

-कार्तिक

 
At 10:30 PM, Anonymous Anonymous said...

बहुत ही सुंदर कहा है, रेनू जी
हम आपके साथ हैं |

-कार्तिक

 
At 5:02 AM, Anonymous Anonymous said...

renu ji,
marna mat nahi to itni acchi kavita kahan se milegi,main bhi kartik ki tarah hi kahunga, bahut hi sunder hai renuji.
amardeep

 
At 6:22 PM, Blogger renu ahuja said...

जी हम नहीं मरने वाले, ये तो मात्र खुशी का अह्सास था जो हमनें लिख पाने की सफ़लता के लिये किया था, हां कविता आपको पसंद आयी इसके लिये शुकिया.

 
At 10:06 AM, Anonymous Anonymous said...

अत्ति उत्तम रेनु जी मैने भी कुछ कविता लिखी है उम्मीद है आपको पसन्द आयेगी

विपिन पंवार "निशान"
Poetry Links
http://www.younguttaranchal.com/poetry/vipin/

 
At 3:41 PM, Anonymous Anonymous said...

cute lines..

liked them.. keep it up.

 

Post a Comment

<< Home

kavyagaganLiterature Blogs by Indian Bloggers kavyagaganLiterature Blogs by Indian Bloggers